(सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन)
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 8 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ उसके बाद कक्षा तृतीय से द्वादश तक के बहनो द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं नारियल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उसके बाद समस्त बहनो ने भैय्याओ को एवं समस्त दीदीयो ने आचार्यों को तिलक लगाकर आरती उतार कर राखी बांधी जिसमें समस्त भैय्याओ ने अपने बहनो की रक्षा करने के लिए आशिर्वाद भी दिया।कक्षा सप्तम एवं अष्टम की बहनो के द्वारा हाथो से बनाई राखी हमारे रक्षक सैनिक भाइयो के लिए तीसरी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बटालियन रक्षाबंधन के अवसर पर राखी दिए है जिससे हमारे सैनिक भैय्या रक्षाबंधन के दिन अपने कलाई में पहन ले। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के साथ समापन किया गया।
्