अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन की पहल: त्यौहार के समय दुकानदारों को डेढ़ लाख का चिल्लर वितरण"
अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन की पहल: त्यौहार के समय दुकानदारों को डेढ़ लाख का चिल्लर वितरण"
अनाज किराना व्यापारी संघ द्वारा बाजार में चिल्लर की कमी को देखते हुए एक सराहनीय पहल की गई है। त्यौहार के समय दुकानदारों को चिल्लर की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए संघ ने डेढ़ लाख रुपये का चिल्लर वितरण किया है।
श्री राकेश घोड़ेश्वर (मुख्य प्रबंधक) और श्री संजय प्रसाद(क्षेत्रीय प्रबंधक) की सहायता से संभव हो पाया है
इस पहल के तहत, लगभग छोटे ,बड़े 100 दुकानदारों को 1350 रुपये प्रति दुकानदार के हिसाब से चिल्लर वितरित किया गया है। यह राशि दुकानदारों को त्यौहार के समय ग्राहकों को चिल्लर देने में मदद करेगी और व्यापार को सुचारु रूप से चलाने में सहायक होगी।
अनाज किराना व्यापारी संघ की इस पहल की व्यापारी समुदाय ने सराहना की है और इससे त्यौहार के समय व्यापार में होने वाली परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी। कैलाश चंद जैन द्वारा इस पहल को संभव बनाया गया है, जिसके लिए व्यापारी समुदाय उनका आभार व्यक्त किया चिल्लर वितरण करते समय अनाज की किराना व्यापारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें महामंत्री सुरेश जयसवाल, गुलाब कुकरेजा ,जयप्रकाश जायसवाल, गोपाल लालवानी ,अमर जायसवाल उपस्थित रहे थे।