बालयोगेश्वर संत श्री रामबालक दास जी महात्यागी के जन्मोत्सव पर शिक्षक संघ व श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के सेवकों ने किया रक्तदान....
बालयोगेश्वर संत श्री रामबालक दास जी महात्यागी के जन्मोत्सव पर शिक्षक संघ व श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के सेवकों ने किया रक्तदान....
शंकर साहू (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन) के नेतृत्व में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन...
डौंडीलोहारा//- देश-विदेश में प्रसिद्ध बालयोगेश्वर संत श्री रामबालक दास जी महात्यागी के जन्मोत्सव पर गौशाला भवन- जामड़ी पाटेश्वर आश्रम कौशल्या धाम में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ,श्री रामबालक दास जी महात्यागी व विश्व विख्यात कथा वाचक साध्वी सरस्वती दीदीजी जी ने रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से दिल के सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है, उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए, इससे जरूरत मंद की मदद हो सकेगी।
श्री रामबालक दास जी महात्यागी व साध्वी सरस्वती जी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया, जीवन बचाने की इस कार्य में भाग लेना न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व है बल्कि मानवता की सच्ची सेवा भी है।
रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, जितेंद्र कुमार, रामकुमार, मनीराम चंद्राकर, उमेश कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, भूपेंद्र ठाकुर, भूषण लाल कोटपरिया, जितेंद्र कुमार कोटपरिया, सुनील कुमार शर्मा, सूरजभान धुर्वे, देवानंद टंडन, हीरेन्द्र सालिकराम सर्पा, शिव मोहन ठाकुर, शिव प्रसाद कोरेटी, गिरधर लाल सोनवानी, रोशन लाल साहू, पोषण लाल साहू, सुरेंद्र कुमार साहू, योगेंद्र कुमार देवांगन, लीलाधर कोलियारे, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार दिल्लीवार, खेमंत कुमार साहू, संदीप कुमार वैष्णव आदि ने रक्तदान किया।
श्री रामबालक दास जी महात्यागी व साध्वी सरस्वती जी ने रक्तदान करने वाले समस्त शिक्षकों व देश के सैनिक वीर जवानों तथ श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
श्री रामबालक दास जी महात्यागी पाटेश्वर आश्रम, कौशिल्या धाम के संचालक, विश्वविख्यात साध्वी सरस्वती दीदीजी व शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन, शिक्षक खेमंत कुमार साहू, अनिल दिल्लीवार व लीलाधर कोलियारे ने समस्त रक्तदान करने वाले रक्तवीरों तथा डी.बी. ब्लड डोनर ग्रुप के चेयरमैन- दीपक साहू व सहित शहीद ब्लड ग्रुप के समस्त सहयोगी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस शिविर में आकर रक्तदान किया व सहयोग किया और दूसरों के जीवन में आशा की किरण जगाई।