*विश्व आदिवासी दिवस पर शिकारी केसली में भव्य आयोजन*
खरोरा।
छत्तीसगढ़ की पावन धाम नगरी शिकारी केसली में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 10 अगस्त 2025, दिन रविवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अल्दा परिक्षेत्र की सर्व समिति एवं आदिवासी गोंड समाज के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, खुमानसी नेताम, मोहनलाल मांडवी, कमल ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दुर्गेश्वरी ध्रुव, नारायण वर्मा (महामंत्री, अल्दा क्षेत्र), तुलसी नेताम (दीवान, अल्दा क्षेत्र), सेवक राम नेताम (कोषाध्यक्ष, अल्दा परिक्षेत्र), एवं नकुल राम ध्रुव (सचिव, ऑल द परिक्षेत्र) उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ग्राम शिकारी केसली, सुहेला में होगा।
नेम सिंह ध्रुव (ग्राम पंचायत मुड़पार, प्रगतिशील किसान एवं युवा नेता) ने बताया कि वर्ष 1944 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह घोषणा की थी कि हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तब से लेकर विश्व भर में यह पर्व आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनकी संस्कृति के सम्मान हेतु मनाया जाता है।
उन्होंने जिले एवं परिक्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज एवं सर्व समाज को कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित किया है।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
---