*38वी वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, खरोरा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

*38वी वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, खरोरा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

*38वी वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, खरोरा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
*38वी वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, खरोरा में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
खरोरा 
38वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कमांडेंट श्री रोशन सिंह असवाल के निर्देश में वाहिनी मुख्यालय के कैम्प परिसर में श्री ज्ञानचंद ( उपसेनानी) एवं श्री विकास साहू (सहायक सेनानी) की उपस्थिति में ओम शांति संस्थान खरोरा, श्री कच्छ पाटीदार समाज रायपुर, एमिटी विश्वविद्यालय रायपुर व आदिवासी विकास समिति से आई बहनों/बच्चों व जिला पंचायत सभापति तिल्दा द्वारा हिमवीरा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया!
सर्वप्रथम इस दौरान श्री ज्ञानचंद (उप सेनानी) द्वारा आई बहनों का 38वी वाहिनी , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रांगण में स्वागत किया गया तदोपरांत रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में सम्बोधन दिया गया जिसमें रक्षाबंधन त्यौहार क्यों मनाया जाता है एवं इसकी क्या ऐतिहासिक विशेषता है से सभी को अवगत करवाया गया! ओम शांति एवं श्री कच्छ पाटीदार समाज का परिचय एवम संबंधित संबंधित संस्थाओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं नैतिक कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया!
श्री ज्ञानचंद(उप सेनानी) द्वारा अगवत करवाया गया कि बल पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन के चलते परिवार से दूर रहते है एवं त्यौहार पर घर नही पहुंच पाते है, रक्षा बंधन के त्यौहार पर किसी की कलाई सुनी न रहे जिस कारण कार्यस्थल पर बहनों की कमी पूरी करने के लिए ऐसी पहल होती रही हैl
कार्यक्रम के अंत मे श्री ज्ञानचंद ( उप सेनानी) द्वारा 38वी वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रांगण में विभिन्न संस्थाओं से आयी बहनों एवं बच्चों का आभार व्यक्त कियाl

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3