*खरोरा में रक्षाबंधन स्नेह मिलन का आयोजन*
खरोरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा पवित्रता के पावन पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में "रक्षाबंधन स्नेह मिलन" का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 10 अगस्त 2025, रविवार को शाम 4 बजे से प्रभु उपहार भवन, पुलिस थाना के सामने, तिल्दा रोड, खरोरा में आयोजित होगा।
इस अवसर पर परमपिता परमात्मा का दिव्य संदेश, अलौकिक रक्षाबंधन तथा स्मृति तिलक लगाया जाएगा। ज्ञान, प्यार और शक्ति के तोहफे के साथ आध्यात्मिक रहस्यों को जानने का अवसर भी मिलेगा।
कार्यक्रम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय (आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग शिक्षा केन्द्र) द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
---
श्री रोहित वर्मा जी की खबर