पाटन महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं अध्यापन सुचारू रूप से जारीविद्यार्थियों का समग्र विकास ही लक्ष्य - डॉ. नंदा गुरवारा

पाटन महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं अध्यापन सुचारू रूप से जारीविद्यार्थियों का समग्र विकास ही लक्ष्य - डॉ. नंदा गुरवारा

पाटन महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं अध्यापन सुचारू रूप से जारीविद्यार्थियों का समग्र विकास ही लक्ष्य - डॉ. नंदा गुरवारा
पाटन महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं अध्यापन सुचारू रूप से जारी
विद्यार्थियों का समग्र विकास ही लक्ष्य - डॉ. नंदा गुरवारा

 छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करते हुए पाटन महाविद्यालय में हेमचंद यादव विश्वाविद्यालय के निर्देशानुसार एन.ई.पी. प्रथम सेमेस्टर, स्नातकोत्तर, एम.ए. एम.एस-सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, पीजीडीसीए, डीसीए प्रथम सेमेस्टर स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.एस-सी., बीकॉम एवं बीसीए तृतीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही समय-सारणी के अनुसार अध्यापन कार्य जारी है। आगे जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा ने बतलाया कि एन.ई.पी. तृतीय सेमेस्टर के सभी संकायों के विद्यार्थियों को डी.एस.ई. ,जी.ई. एवं वैक विषय के चयन हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। एन.ई.पी. में प्रवेश प्रक्रिया तृतीय सेमेस्टर में भी जारी है।  
 प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया की महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के 13 पद स्वीकृत हैं। लेकिन कार्यरत सिर्फ 01 है । शेष पद रिक्त है। महाविद्यालय में साफ-सफाई, प्रायोगिक कार्य, परीक्षा कार्य अन्य कार्यों के संचालन हेतु जनभागीदारी समिति द्वारा जनभागीदारी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इस कारण महाविद्यालय पर व्यय भार बढ़ता जा रहा है। विगत वर्ष ₹650 शुल्क लिया गया था। इस वर्ष ₹600 ही लिया जा रहा है । जो कि विगत वर्ष से कम है।
 महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अध्यापन जारी है एन.ई.पी. के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जनभागीदारी मद से प्राध्यापकों की भर्ती की जाती है। इन शिक्षकों का वेतन भुगतान जनभागीदारी मद से किया जाता है । छात्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं अंकसूची के लिए आवेदन करने पर उसे तुरंत प्रदान किया जाता है । महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं पालकों की समस्याओं एवं शंका सामाधन हेतु हेल्प-डेस्क पर मार्गदर्शन किया जा रहा है‌। अध्ययन -अध्यापन के अतिरिक्त जून माह में योग दिवस, जुलाई माह में वृक्षारोपण, महर्षि वेदव्यास जयंती का आयोजन भी किया गया है। महाविद्यालय में समस्त शैक्षणिक एवं शैक्षणेतर गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3