तिल्दा नेवरा के कांग्रेसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर किए आर्थिक नाकेबंदी, पुतले का दहन, जमकर नारेबाजी भी।
तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा के कांग्रेसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर किए आर्थिक नाकेबंदी, पुतले का दहन, जमकर नारेबाजी भी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में आज मंगलवार को आर्थिक नाकेबंदी की गई , इसी परिपेक्ष में तिल्दा नेवरा के कांग्रेसियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर आर्थिक नाकेबंदी कर विरोध किया गया, साथ ही केंद्र सरकार, भाजपा सरकार एवं ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे कांग्रेसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर एकत्र हुए और सड़क पर बैठ गए सभी मार्गों को जाम कर दिया गया।
कांग्रेसियों ने ईडी, प्रधानमंत्री, और भाजपा एवं अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। साथ ही टायर भी जलाया गया, और अंत में पुतला भी दहन किया गया।
इधर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर सहित सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी, थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी,आसपास थानों के थानेदार, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे। साथ ही एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार, नायब तहसील, भी पूरे समय उपस्थित रहे।
वही कई प्रमुख चौकों पर पुलिस बल तैनात होकर रोड डायवर्ट कर वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजा गया।
इधर कांग्रेसियों ने एंबुलेंस और स्कूली बसों को छूट दी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से दोपहिया वाहनों को भी नहीं जाने दिया गया।
इस अवसर पर पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवा दास टंडन, कांग्रेसी नेता लक्ष्मी नारायण वर्मा, गजानंद वर्मा, नेता प्रतिपक्ष विजय सोनू मारखंडे, पार्षद राजेश कोटवानी, राजेश जेठवानी, प्रकाश मेघानी, देवेंद्र वर्मा, हर्ष वर्धन शर्मा, मनोहर गेहानी, नानक छाबड़िया, भीम भोजवानी, मोती हिंदुजा, नवीन अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, के कृष्ण मूर्ति, सेवक दास, सोमकांत निर्मलकर, विजय हीरामणि, माचो सहित भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए।