दल्ली माइंस में 4 दिनों से तडप रहे नंदी महाराज का समिति सदस्यों द्वारा प्रारंभिक उपचार कर बालोद गौ शाला भेजने का प्रयास
दल्ली माइंस में 4 दिनों से तडप रहे नंदी महाराज का समिति सदस्यों द्वारा प्रारंभिक उपचार कर बालोद गौ शाला भेजने का प्रयास
निस्वार्थ भाव गौ सेवा समिति के सदस्य अमर लालवानी को जैसे ही जानकारी मिली वो अपने सदस्यों के साथ तुरंत जा कर दल्ली माइंस में 4 दिनों से तडप रहे नंदी महाराज जी का इलाज कर उन्हे बालोद गौ शाला छोड़ के आए जय गौ माता समिति के सदस्य, दिलेश्वर पटेल, जसबीर गिल, अमर लालवानी, वर्मा , शुभम गुप्ता, दुष्यंत ताम्रकार है समिति बहुत समय से गौ सेवा के लिए कार्य कर रही है इन्हें कहीं भी नगर व आस पास कोई भी गाय ऐसे तकलीफ में होती तो ये सब भाई समयानुसार पहुंचकर हर संभव प्रयास व सेवा करते है इनकी सेवा की सराहना बहुत से ग्रुप में होती है और कई बार इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है हम इस समिति के सभी सदस्यों का ऐसी सेवा के लिए कोटि कोटि साधुवाद करते है