बाबा धाम जाने वाले भक्तों का तिल्दा स्टेशन में भोलेनाथ का गमछा पहनकर सभापति रानी सौरभ जैन ने किया स्वागत।
तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
बाबा धाम जाने वाले भक्तों का तिल्दा स्टेशन में भोलेनाथ का गमछा पहनकर सभापति रानी सौरभ जैन ने किया स्वागत।
तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हो रहे हैं , आज शुक्रवार को भी सुबह उक्त ट्रेन से सैकड़ो की तादात में तिल्दा नेवरा शहर एवं क्षेत्र से श्रद्धालु बाबा धाम के लिए रवाना हुए, जहां तिल्दा रेलवे स्टेशन में नगर पालिका के सभापति रानी सौरभ जैन के द्वारा सभी भक्तों को भगवान शिव शंकर भोलेनाथ का गमछा पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया व स्वागत किया।
सभी भक्तों ने रानी सौरभ जैन के प्रति आभार माना, साथ ही स्टेशन में ढोल नगाड़े की गूंज पर सभी हर्षोल्लास पूर्वक साउथ बिहार ट्रेन से बाबा धाम के लिए रवाना हुए।
साथ ही रेलवे के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य व भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि सभापति रानी सौरभ जैन द्वारा भक्तों का उत्साहवर्धन किया गया जो तारीफे काबिल है। युवा समाजसेवी व व्यवसायि गौरव गोलू अग्रवाल ने सभापति को सभी भक्तों की तरफ से आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की। इसी तरह प्रतीक अग्रवाल, आनंद शर्मा, गोलू सिंह अन्य भक्तों ने भी रानी सौरभ जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं इधर इस अवसर पर रानी सौरभ जैन ने कहा की सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व मंत्री टंक राम वर्मा से प्रेरित होकर उनकी भक्ति भावना को देखते हुए उनसे प्रेरणा लेकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
बता दें तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण आज बाबा धाम के लिए रवाना हुए, इसके पहले भी एक सैकड़ो लोगों का एक समूह बाबा धाम के लिए रवाना हो चुके है।
प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं का यह जत्था बाबा धाम के लिए जाते हैं।