*डॉ खुबचंद बघेल की 125 वी जयन्ती पर प्रतिमा अनावरण" एक पेड़ मां के नाम " वृक्षारोपण* *एवं सम्मान समारोह का आयोजन*
*डॉ खुबचंद बघेल की 125 वी जयन्ती पर प्रतिमा अनावरण" एक पेड़ मां के नाम " वृक्षारोपण*
*एवं सम्मान समारोह का आयोजन*
*-----------------------------------*
खरोरा
*डॉक्टर खूबचंद बघेल के 125 वीं जयंती के अवसर पर आगामी 19 जुलाई शनिवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामाजिक महापुरुषों की प्रतिमा अनावरण एवं "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण तथा स्वजातीय जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।*
*छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा एवं रायपुर राज सचिव सुनील नायक ने बताया कि आगामी 19 जुलाई दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा, पुरोधा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर खूबचंद बघेल जी के 125 वीं जयंती समारोह के अवसर पर सामाजिक महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉक्टर खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद जी महाराज, दानवीर दाऊ भोलाराम कुर्मी, दानवीर तुलाराम परगनिहा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय अनंत राम बरछिहा जी के प्रतिमा का अनावरण पश्चात् समाज के स्थानीय निकाय मे नव निर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह " एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में नरदहा स्थित स्वर्गीय अनंत राम बरछिहा बहुउद्देशीय भवन में प्रातः 11:00 से शाम 04:00 बजे तक आयोजित है इसके पूर्ण सुबह 8.00 बजे डॉ खुबचंद बघेल व्यावसायिक परिसर फूल चौक रायपुर मे डॉ खुबचंद बघेल जयंती कार्यक्रम संपन्न होगा।*
*उक्त सामाजिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप,उपाध्यक्ष मोती राम वर्मा आर सी वर्मा मीना वर्मा महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल मंत्री जीवराखँन वर्मा यशवंत वर्मा सचिव संतोष अडील कार्यालय सचिव मोहित वर्मा अकेंक्षक् महेंद्र कस्यप ककार्यालय प्रभारी रामचंद्र वर्मा केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता बघेल, केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा राज प्रधान पलारी रामखिलावन वर्मा हरि राम वर्मा अर्जुनी, श्रीमती सुनीता वर्मा बलोदा बाजार, ठाकुर राम वर्मा तिल्दा, नीलमणी परगनिहा धरसीवां, जगेश्वर वर्मा रायपुर, चिंता राम वर्मा चंदखुरी, श्रीमती सत्यभामा परगनिहा धमधा, युगल किशोर आडिल पाटन, ईश्वर वर्मा दुर्ग समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी ने स्वजाति बंधुजनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति हेतु अपील की है।*
*यशवंत सिंह वर्मा (महामंत्री)*
*छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज*
श्री रोहित वर्मा जी की खबर