*बेमेतरा:- श्रवण साहू चुना गया माँ भद्रकाली तहसील मानस संघ साज़ा का अध्यक्ष*

*बेमेतरा:- श्रवण साहू चुना गया माँ भद्रकाली तहसील मानस संघ साज़ा का अध्यक्ष*

*बेमेतरा:- श्रवण साहू चुना गया माँ भद्रकाली तहसील मानस संघ साज़ा का अध्यक्ष*
*बेमेतरा:- श्रवण साहू चुना गया माँ भद्रकाली तहसील मानस संघ साज़ा का अध्यक्ष*

*संघ की वेर्चुवल बैठक मे लिया गया निर्णय*
*मेघू राणा बेमेतरा* – मां भद्रकाली जिला मानस संघ की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग 16 जुलाई को संपन्न हुई, जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में संगठनात्मक अनुशासन और मर्यादा साहित्य सामजिक क्षेत्र मे बहुत ही कम समय लोकप्रियता हासिल करने वाले श्रवण कुमार साहू को सर्वसम्मति से साजा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया! बैठक मे प्रभारी नरेंद्र जायसवाल ने नाम प्रस्तावित किया तत्पश्चात् संरक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने समर्थन किया तथा विधिवत जिला अध्यक्ष देवलाल सिन्हा जी ने श्रवण साहू के नाम अनुमोदन कर प्रस्ताव पारित किया जिस पर सर्व सम्मति से ध्वनि मत से श्रवण साहू को साज़ा तहसील का अध्यक्ष चुना गया बताना जरूरी है सनातन संस्कृति एवं आध्यात्मिक मानस उत्थान के अंतर्गत संघ की ओर से अनेक नवाचार किया जा रहा है जो जन मानस को मानस से जोड़ने का अनूठा पहल है इस अवसर पर डाॅ ओंकार चंद्राकर राजकुमार ताम्रकार, माखन साहू , बिहारी यदु , उत्तम साहू महराज दिन धीवर , कल्याणी सेन, बेबी साहू, महेश साहू सनत साहू, डाॅ ललित साहू , लता निषाद, भीखम देवांगन, विष्णु साहू , अदालत वर्मा, छगन साहू सहित बड़े संख्या में संघ के सलाहकार संरक्षक सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। संगठन के अध्यक्ष, प्रभारी एवं सदस्यों का आभार जताते हुए श्रवण साहू ने कहा कि इस पद को मैं सम्मान की दृष्टि से नही बल्कि एक सेवा की दृष्टि से देख पा रहा हूं, सदैव संगठन का अनुशासन में रहकर ही कार्य करूं यह प्राथमिकता रहेगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3