*बेमेतरा:- रोड पर मवेशियों से हो रही, दुघर्टनाओं को रोकने के लिए मालिकों पर हो कार्यवाही योजनाओं से वंचित - अशोक पाण्डेय*
*बेमेतरा:- रोड पर मवेशियों से हो रही, दुघर्टनाओं को रोकने के लिए मालिकों पर हो कार्यवाही योजनाओं से वंचित - अशोक पाण्डेय*
*मेघू राणा बेमेतरा*।श्री राधेकृष्ण गौ सेवा संस्था गोकुलधाम बोरसी बेरला अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिए सुझाव.प्रदेश के हर गांव में रोड के किनारे एवं हाईवे रोड में मवेशियों का जमाव रोज देखा जाता है,जिस कारण लगभग हर दिन दुघर्टना होती है।जिसको लेकर श्री राधेकृष्ण गौ सेवा संस्था गोकुलधाम बोरसी बेरला के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति बताते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि रोड पर व किनारे मवेशियों का जमाव रोज देखा जाता है,जिस कारण लगभग हर दिन दुघर्टना होती है। जिसमें निर्दोष राहगीरों के साथ -साथ मवेशियों की भी मृत्यु हो रही है। जिसमें गौ माता भी शामिल हैं,जो चिंता का विषय है। इसको रोकने का एक ही उपाय हो सकता है। क्यों न मवेशी के मालिकों को चिन्हित कर उनके ऊपर से सक्त कार्यवाही किया जाये और जहां तक हो सके तो सरकार की सभी योजनाओं से वंचित किया जाए ,चाहे मुफ्त राशन क्यों न हो, तभी इस तरह की प्रतिदिन होने वाली दुघर्टनाओं को रोका जा सकता। अतः मेरे इस अनुरोध पर जरूर विचार किया जाये।