*सुखी खेत देखकर किसान हुए चिंतित, किसान जोह रहे पानी की बाट*
भरुवाडीह कला क्षेत्र में लगातार वर्षा की कमी के चलते खेतों में नमी की भारी कमी देखी जा रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्राम भरुवाडीह कला एवं भरुवाडीह खुर्द के किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश की बाट जोह रहे हैं। ग्राम भरुवाडीह कला के प्रगतिशील किसान सेतराम वर्मा, अशोक ध्रुव, सुखीराम निषाद एवं धीरेंद्र कुमार वर्मा ने खेतों का निरीक्षण करते हुए बताया कि यदि शीघ्र ही बारिश नहीं हुई तो धान की बुआई कठिन हो जाएगी, जिससे फसल उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा। वर्तमान स्थिति में खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं और जमीन सूखी हो गई है। किसानों के अनुसार, नहर या अन्य सिंचाई संसाधनों की भी अभी कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं ग्राम भरुवाडीह खुर्द के किसान नेतराम यादव ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष वर्षा काफी कम हुई है, जिससे ग्रामीण कृषि व्यवस्था पर संकट मंडराने लगा है। किसानों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि सिंचाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि खेतों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
ग्राम के किसानों की यह चिंता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समूचे अन्नदाताओं की व्यथा है। यदि जल्द ही समाधान नहीं किया गया, तो इसका असर आने वाले समय में खाद्यान्न संकट के रूप में सामने आ सकता है।