सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक संगठनों को युवाओं के कार्य की मूल्यांकन जरूर करें_बाबा सत्यनारायण , मौर्य,,
सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक संगठनों को युवाओं के कार्य की मूल्यांकन जरूर करें_बाबा सत्यनारायण , मौर्य,,
(4 जुलाई(स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि का आयोजन)
आज महान दार्शनिक प्रखर हिंदू विचारक स्वामी विवेकानंद जीके पुण्यतिथि के अवसर पर भिलाई के स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, चित्रकार संगीतकार संस्कृत क्रांतिकारी व्यक्तित्व,,, कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य जी ने स्वामी जी को नमन करते हुए कहा उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत पूरा एकदम आज का युवा अपने स्वाभाविक गुण को धरातल पर लाकर आगे बढ़े इस अवसर पर उन्होंने विशेष कर सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठनों से कहा युवाओं को आगे लाने के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उनके कार्यों का मूल्यांकन नहीं होता है सभी संस्था में ईश्वर ध्यान दें
इस अवसर पर बाबा सत्यनारायण मौर्य का सम्मान तिरंगा संगठन छत्तीसगढ़ के महामंत्री मनोज ठाकरे एवं जिला दुर्ग के उपाध्यक्ष किशोर कनोजे
द्वारा स्वामी जी को तिरंगा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया
इस अवसर पर जरूर तिरंगा संगठन के महासचिव मनोज ठाकरे किशोर कनोजे दीपक मिश्रा आलोक द्विवेदी प्रशांत क्षीरसागर उपस्थित थे
प्रति संवाददाता,
प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल मीडिया को सूचनार्थ