सन्डी (कोदवा) में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, एंबुलेंस पायलट ठाकुर राम साहू ने किया प्रथम रक्तदान
सन्डी (कोदवा) में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, एंबुलेंस पायलट ठाकुर राम साहू ने किया प्रथम रक्तदान
सन्डी (कोदवा) में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सन्डी के तत्वावधान में एवं आशीर्वाद ब्लड सेंटर के संयोजन में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हड्डी रोग, त्वचा रोग, नेत्र एवं दंत परीक्षण सहित अनेक बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई तथा मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर आर. चौधरी, डॉक्टर सी. पी. पटेल, डॉक्टर एस. साहू, डॉक्टर ऐ. कुमार एवं अजय कुमार वर्मा द्वारा उचित परामर्श एवं नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गईं। रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में सेवा और सुरक्षा दोनों के प्रति जागरूकता का संदेश गया। इस अवसर पर एंबुलेंस पायलट ठाकुर राम साहू द्वारा भी पहली बार रक्तदान कर मानवीय सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा। ग्रामीणों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी शिविरों की अपेक्षा जताई।