"एक पेड़ मां के नाम" से किया गया वृक्षारोपण : चिंताराम नायकशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-शेरपार ने किया आयोजन

"एक पेड़ मां के नाम" से किया गया वृक्षारोपण : चिंताराम नायकशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-शेरपार ने किया आयोजन

 "एक पेड़ मां के नाम" से किया गया वृक्षारोपण : चिंताराम नायकशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-शेरपार ने किया आयोजन

 "एक पेड़ मां के नाम" से किया गया वृक्षारोपण : चिंताराम नायक
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-शेरपार ने किया आयोजन
मोहला //- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-शेरपार में "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि- चिंताराम नायक समाजसेवी जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, अध्यक्षता- कनक राम नागवंशी जनपद सदस्य मोहला तथा विशेष अतिथि- संजय देवांगन संकुल प्राचार्य व कुशल कुमार हदगिया संकुल समन्वयक के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिंताराम नायक (समाजसेवी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी) ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए देश भर में वृक्षारोपण अभियान "एक पेड़ मां के नाम" शुरू किया गया है, पेड़ पौधों की सुरक्षा के साथ-साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है मेरी प्रत्येक नागरिक गणों से अपील है कि सभी अपने घर व आसपास एक पेड़ जरूर लगावे और पर्यावरण संरक्षित करने में अपना सहयोग प्रदान करें। 
 कनक राम नागवंशी (जनपद सदस्य-मोहला) ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण की असंतुलन का परिणाम है कि कोविड काल के दौरान हमें ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा था जबकि वृक्ष सदैव हमारे द्वारा छोड़ी जाने वाली कार्बन डाइऑक्साइड गैस को अवशोषित करके हमें ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराते हैं।

 संजय देवांगन (संकुल प्राचार्य) व रमेश कुमार सलामें (प्रधान पाठक) ने कहा कि हम सब देख रहे हैं कि प्रत्येक वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारण पर्यावरण में असंतुलन है इसलिए हम सब की जवाबदेही बनती है कि हम कम से कम एक वृक्ष लगाए और आने वाले पीढ़ी को भी इस वृक्षारोपण अभियान से जोड़ें।

 शंकर साहू (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष किस प्रकार मानव के लिए आवश्यक है तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल वह संरक्षण अवश्य करें, जिस तरह मां अपने बच्चों की परवरिश करती है इसी तरह हमारा भी दायित्व है कि हम मां की याद में लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प करें। पेड़ -पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाते है बल्कि यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल उपहार है।
 कुशल कुमार हदगिया (संकुल समन्वयक) व आरती साखरे (प्रधान पाठक) ने कहा कि पौधारोपण कार्य पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण है, पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में एक पेड़ लगाकर एक कदम स्वच्छ हवा की ओर हम सभी अपना कदम बढ़ाएं।

 इस पौधारोपण अभियान में अपनी भागीदारी निभाने वालों में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन एवम विकास समिति माध्यमिक शाला के अध्यक्ष- रिशेश्वर लाल गनेंद्र, जगत राम साहू पूर्व संकुल समन्वयक, किशन यदु, खेदूराम लारिया, केशव साहू, आधार सिंह कुमेटी, कमलकांत नेताम, लता पटवा, पवनरेखा साहू, संतोष कुमार महोबिया, दीपक कुमार व स्कूली बच्चे आदि शामिल थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3