**संकट मोचन परिवार ग्राम कठिया नं. 1 द्वारा मुक्तिधाम में किया गया वृक्षारोपण*

**संकट मोचन परिवार ग्राम कठिया नं. 1 द्वारा मुक्तिधाम में किया गया वृक्षारोपण*

 **संकट मोचन परिवार ग्राम कठिया नं. 1 द्वारा मुक्तिधाम में किया गया वृक्षारोपण*

 **संकट मोचन परिवार ग्राम कठिया नं. 1 द्वारा मुक्तिधाम में किया गया वृक्षारोपण*  
ग्राम कठिया नं. 1 में विगत 4-5 वर्षों से "संकट मोचन परिवार" नामक एक सामाजिक सेवा समूह निरंतर निस्वार्थ भाव से गांव के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विकास में सक्रिय योगदान दे रहा है। यह समूह आई.पी. वर्मा, तुलसीराम वर्मा एवं किशोर बघेल के संरक्षण में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामवासियों के बीच सहयोग, समर्पण और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। समूह द्वारा गांव के मुक्तिधाम में लोहे की जाली से घेरा बनाकर वृक्षारोपण करते हुए एक सुंदर गार्डन का निर्माण किया गया है। गर्मियों में पानी की समुचित व्यवस्था एवं समय-समय पर सफाई का कार्य भी स्वयं के प्रयासों से किया जाता है। संकट मोचन परिवार का योगदान केवल श्मशान भूमि तक सीमित नहीं है। गांव के गरीब एवं असहाय परिवारों को शोक की घड़ी में आर्थिक सहयोग व खाद्य सामग्री प्रदान करना, दीपावली और होली जैसे त्यौहारों में राशन सामग्री वितरण करना, ठंड के मौसम में बुजुर्गों को गर्म कपड़े प्रदान करना, तीजा व पोला पर्व पर महिलाओं को साड़ी वितरण तथा बेटियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार और वस्त्र भेंट करना – यह सब इस समूह की सेवा भावना का प्रमाण है। धार्मिक क्षेत्र में भी समूह की सक्रिय भागीदारी सराहनीय है। गांव में श्रीराम कथा, रामलीला, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ, महाशिवरात्रि पर हवन-पूजन, शनि मंदिर निर्माण तथा हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है।
समिति की संरचना भी समर्पित ग्रामीणों से मिलकर बनी है। अध्यक्ष डोमार सिंह वर्मा के नेतृत्व में तिलक बघेल, अशोक वर्मा, प्रेमलाल साहू, ललित वर्मा, रिसब्या, शिव, उकेश, हीरा, गजेन्द्र, लाल, अर्जुन, कुमार, नारायण एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर इस संगठन को सेवा का एक सशक्त माध्यम बना दिया है।
संकट मोचन परिवार ग्राम कठिया नं. 1 में सेवा, सहयोग और संस्कार का प्रतीक बन चुका है, जो न केवल प्रेरणा का स्रोत है बल्कि ग्रामीण विकास का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3