*राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न*
*राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न*
विकासखंड तिल्दा नेवरा के संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु स्वास्थ्य दल द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य विद्यालयीन बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह देना था। इस अवसर पर डॉ. पंकज तिवारी के नेतृत्व में चिरायु टीम ने विद्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण किया एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही डॉ. आरती सेन एवं डॉ. रेणुका ठाकुर द्वारा बालिकाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं किशोरावस्था से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। वहीं शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे एवं मैडम भारती तांती की सक्रिय सहभागिता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विद्यालय परिवार ने चिरायु टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की, ताकि विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास संतुलित रूप से होता रहे।