तिल्दा नेवरा :स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल फोन रखकर वीडियो बनाने वाले शिक्षक को किया गया निलंबित।
तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में शिक्षक द्वारा महिला वॉशरूम में मोबाइल रखकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया था।
घटना विगत 25 अप्रैल की है जहां स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल फोन चालू हालत में बरामद किया गया इसके बाद महिला शिक्षिकाओं के बीच हड़कंप मच गया।
मामले की शिकायत पर नेवरा पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की।
वही शिक्षा विभाग द्वारा उक्त शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।
आदेश की प्रति आज गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे हमारे पास भी पहुंची है, जिसमें उक्त शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बता दे थाना नेवरा में शिक्षिकाओ के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद शिक्षक को अभिरक्षा में लेने की जानकारी थाना से आने के तुरंत बाद त्वरित कार्यवाही करते हुवे विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर पी दास के द्वारा उच्च कार्यालय को अवगत कराया गया जिस पर कार्यवाही करते हुवे संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के द्वारा उक्त शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उक्त शिक्षक की उपस्थिति विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवभोग जिला गरियाबंद निश्चित किया गया है।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर