*गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही : तारणी चंद्राकर*
*बालोद :-* गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम भिलाई (चीचा) में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर ने की। अन्य अतिथियों के रूप में जनपद उपाध्यक्ष नीतीश मोंटी यादव, जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर, मीना उमाशंकर साहू,सरपंच परस निषाद, पूर्व जनपद सदस्य ओमकार सिन्हाजीवन साहू, काशी साहू,धारा चौधरी जनपद सभापति, नेम चुम्मन साहू जनपद सदस्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवीन यादव, प्राचार्य के. लता वेणुगोपाल, कामता साहू सावित्री शर्मा, हेमशेखर साहू, राजेश साहू आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा सभी नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर अभिनंदन किया। इस दौरान अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की बात कही तथा व्यायाम खेल कूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने प्रेरित किया।
इसी प्रकार खेरथा बाजार में भी शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर के साथ जनपद पंचायत डॉन्डिलोहारा के अध्यक्ष कांति सोनबरसा, जिला पंचायत सदस्य प्रभा नायक, भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक हरीश कतझरे, रामलाल नायक, प्रकाश सोनबरसा, देवेंद्र जोशी हीना साहू सहित अन्य अतिथिगण, शिक्षकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।