धोबी समाज कल्याण के अध्यक्ष महोदय श्री शेखर चौधरी के द्वारा राजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महोदय श्री प्रहलाद रजक को डी के एस के टेंडर को निरस्त करवाने और धोबी समाज सोसायटी के माध्यम से धोबी कार्य के लिए पुनः टेंडर जारी
धोबी समाज कल्याण के अध्यक्ष महोदय श्री शेखर चौधरी के द्वारा राजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महोदय श्री प्रहलाद रजक को डी के एस के टेंडर को निरस्त करवाने और धोबी समाज सोसायटी के माध्यम से धोबी कार्य के लिए पुनः टेंडर जारी करवाने तथा 2 करोड़ का टर्न और 5 करोड़ की बैंक साल्वेंसी को धोबी समाज के लिए छूट करवाने के लिए समिति के तरफ से निवेदन किए हैं। समिति का मूल उद्देश्य है कि टेंडर एक व्यक्ति को न मिलकर सोसायटी को मिले ताकी सभी को फायदा हो जैसे कि बुनकर का काम देवांगन सोसायटी को और तालाब का निषाद समाज सोसायटी को इसी प्रकार शासकीय टेंडर धोबी कार्य का धोबी समाज सोसायटी को मिले। दीगर समाज इस टेंडर को लेकर लाभान्वित होता है धोबी समाज हमेशा वंचित रह जाता हैं।
राजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महोदय ने मुख्यमंत्री जी से मिलकर उपरोक्त कारवाही को करवाने के लिए मै हरसंभव प्रयास करूंगा का आश्वासन दिए हैं 🙏