*पुरानी बस्ती तिल्दा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विदाई समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।*
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
पुरानी बस्ती तिल्दा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विदाई समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पुरानी बस्ती तिल्दा स्थित शासकीय विद्यालय में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक ओपी वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई, साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका के शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा सभापति रानी सौरभ जैन , सेवानिवृत शिक्षक राम अवतार पांडे, भाजपा शहर महामंत्री सौरभ जैन, सेवानिवृत शिक्षक डोमार नायक , पार्षद दिनेश साहू , सासाहोली शासकीय विद्यालय के प्राचार्य सुभाष शर्मा, शिवप्रसाद बर्मन आदि उपस्थित हुए ,
वहीं कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिन्हें सभापति रानी सौरभ जैन द्वारा पुरस्कार भी दिया गया, साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट अंक आने वाले छात्र-छात्राओं को भी सभापति रानी सौरभ जैन ने नगद पुरस्कार दिए एवं सभी छात्र-छात्राओं को चॉकलेट का वितरण भी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति रानी सौरभ जैन ने कहा कि शिक्षक ओपी वर्मा सरल सहज व्यक्तित्व के धनी हैं उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में उनका अध्यापन कार्य काफी अच्छा रहा और काफी लंबे समय तक वे इस विद्यालय में पदस्थ रहे । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई की जो भी समस्या रहेगी, पढ़ाई लिखाई से संबंधित अध्यापन कार्य से संबंधित किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो कोई भी छात्र-छात्रा उनसे संपर्क कर सकते हैं उन्हें सहयोग किया जाएगा।
अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन व्यक्त किए, साथ ही इस अवसर पर केक भी काटा गया।