तिल्दा ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल में महिला वॉशरूम में गुरुजी मोबाइल छिपकर बनाते थे वीडियो लैपटॉप में देखकर कर देते थे डिलीट।

तिल्दा ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल में महिला वॉशरूम में गुरुजी मोबाइल छिपकर बनाते थे वीडियो लैपटॉप में देखकर कर देते थे डिलीट।

 तिल्दा ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल में महिला वॉशरूम में गुरुजी मोबाइल छिपकर बनाते थे वीडियो लैपटॉप में देखकर कर देते थे डिलीट।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

 तिल्दा ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल में महिला वॉशरूम में गुरुजी मोबाइल छिपकर बनाते थे वीडियो लैपटॉप में देखकर कर देते थे डिलीट।
तिल्दा नेवरा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल के प्रधान पाठक जो संकुल समन्वयक भी है उसने स्कूल के महिला वॉशरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग करता था, स्कूल के महिला वासरूम में एक चालू हालत में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला, शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तिल्दा से भी की थी जहां पर उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।

 तत्पश्चाप शिक्षिकाओं ने तिल्दा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जहां पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उक्त प्रधानपाठक से पूछताछ की। 
इस मामले को अप्रैल माह का बताया जा रहा है। स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा और शिक्षिकाओं ने उक्त मोबाइल को उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए, उक्त मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी, जहां पर शिक्षिकाओं ने तत्काल इसकी जानकारी अपने अन्य स्टाफ एवं अपने घर पर अपने पतियों को भी जानकारी दी ।
नेवरा पुलिस ने बताया की विभिन्न धाराओं के तहत उक्त प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसके मोबाइल की जांच करने पर सभी वीडियो डिलीट मिले, उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे साइबर सेल को भेज दिया गया है।
 पुलिस ने यह भी बताया की पूछताछ में उक्त प्रधान पाठक ने बताया कि वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देता था ।
और देखने के बाद डिलीट कर देता था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही यह भी पता चला है कि महिला शिक्षिकाओं ने इसकी जानकारी तिल्दा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सर्वप्रथम दी जहां तिल्दा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले को हल्के में लिया गया और किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद महिला शिक्षिकाओं ने थाना की राह पकड़ी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3