*डौंडीलोहारा:- ग्राम सेम्हरडीह में किया गया पौधा रोपण।*

*डौंडीलोहारा:- ग्राम सेम्हरडीह में किया गया पौधा रोपण।*

*डौंडीलोहारा:- ग्राम सेम्हरडीह में किया गया पौधा रोपण।*
*डौंडीलोहारा:- ग्राम सेम्हरडीह में किया गया पौधा रोपण।*
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत सेम्हरडीह में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला सेम्हरडीह के छात्रों के साथ शाला प्रबंधन समिति ने भी शाला प्रांगण में पौधारोपण किया। व आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 व 2 के कार्यकर्ता तथा सहायिका ने भी गांव के तालाब के किनारे छायादार वृक्ष का रोपण किया गया। साथ ही ग्रामीणो ने भी अपने अपने हिसाब से एक एक पौधे अपने घर के आंगन तथा खेतो व बाड़ी में वृक्षारोपण किया, सुरक्षा का संकल्प लिया। वरिष्ठ जन ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है। व छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. समारोह में सभी छात्रों ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया. बताया गया कि अभियान का इसका उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।इस पौधारोपण के साक्ष्य बने गणमान्य नागरिक, शाला प्रबंधन समिति , श्री आनंदराम साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला , डॉ दाऊलाल निषाद रेशमा गोयल, नंद कुमार, फत्तेलाल बसंत मानकर देवप्रसाद प्रीतम पूर्णिमा निषाद शांति निर्मल कर सेवती बाई तीरथ बाई तारा बाई सोमा बाई भुआर्य, कान्ति प्रीतम, कलिन्द्री बाई, ग्रामवासी सेम्हरडीह व स्कूली बच्चे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3