*राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ की बैठक 09 जुलाई को*
******/////*********
*छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय, प्रदेश, संभागीय, जिला एवं युवा व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण*।
*प्रदेश स्तरीय बैठक सूचना*
*दिनांक 9.7.2025 बुधवार*
*समय सुबह 9:00 से शाम 5:00*
*स्थान -वृंदावन भवन आईडीबीआई बैंक के सामने सिविल लाइन रायपुर*
*******************
प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विश्राम निर्मलकर जी की अध्यक्षता मे आयोजित है ,जिसमें प्रदेश के राष्ट्रीय, प्रदेश , संभागीय, जिला एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की बैठक उपरोक्त अनुसार आयोजित है जिसमें सभी पदाधिकारी की उपस्थिति समाज हित में अपेक्षित है।।
बैठक के विषय
********************
1. प्रदेश में सशक्त सामाजिक संगठन की मजबूती पर कार्य योजना एवं शेष जिलों को जोड़ने पर चर्चा।
2. युवा प्रकोष्ठ महिला कर्मचारी अधिकारी कला एवं संस्कृति विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन पर चर्चा।
3. आर्थिक व्यवस्था एवं बैंक में खाता खोलने पर चर्चा।
4. समाज के बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने प्रयास चर्चा।
5. राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा अब तक समाज हित में किए गए प्रयासों की जानकारी।
6. समाज के सभी फिरको से रोटी बेटी के संबंध हो पर चर्चा।
7. राष्ट्रीय रजक महासंघ का विधिवत चुनाव कराने पर चर्चा।
8. समाज के निर्वाचित जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत एवं संगठन में नियुक्त पदाधिकारी के सम्मान समारोह आयोजित करने पर चर्चा।
9. राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़, प्रदेश जिला पदाधिकारी मिले दायित्व सिर्फ नाम के लिए नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी सहमति से उसके स्थान पर किसी और को जिम्मेदारी देने चर्चा
10 अन्य विषय सुझाव प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी की अनुमति चर्चा
. अतः सभी पदाधिकारी वरिष्ठ समाज सेवियों से आग्रह है समाज हित में अपनी गरिमामय उपस्थिति देंगे । . *विशेष -भवन निर्धारित समय के लिए प्राप्त हुआ है*
. *दोपहर मैं भोजन की व्यवस्था है*
सुरेश निर्मलकर
प्रदेश महासचिव
*आयोजक राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़*