*बेमेतरा:- प्राथमिक शाला भुरकी में शाला प्रवेश उत्सव एवं नेवता भोज का आयोजन किया गया*
*मेघू राणा बेमेतरा*।इस अवसर पर ग्राम पंचायत भुरकी की सरपंच श्रीमती प्रमिला टंडन की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ अतिथियो के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर मुंह मीठा करा पहली कक्षा में दाखिल कराया गया साथ ही पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश भी बच्चों को प्रदान किया गया तथा सरपंच के द्वारा शाला में नेवता भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को खीर पूड़ी, आचार पापड़ व सब्जी परोसा गया इस अवसर पर संकुल केंद्र नीनवा संकुल समन्वयक आकाश सोनी मिडिल स्कूल हथमुड़ी प्रधान पाठक भागवत दुबे, प्रधानपाठक कमलेश निषाद , शिक्षक कोमल राम साहू, अरुण वर्मा, श्यामलाल सिंहा, हेमनारायण देवांगन,ग्राम पंचायत भुरकी के उपसरपंच सुक्रीता निषाद , रमेश टंडन, समस्त पंच गण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण,पालक गण,ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।