*रजनी विजय बघेल के जन्मदिन पर सुंदरकाण्ड पाठ एवं पुजा अर्चना कर मनाया गया, बधाई,शुभकामना देने उमड़े कार्यकर्ता*

*रजनी विजय बघेल के जन्मदिन पर सुंदरकाण्ड पाठ एवं पुजा अर्चना कर मनाया गया, बधाई,शुभकामना देने उमड़े कार्यकर्ता*

*रजनी विजय बघेल के जन्मदिन पर सुंदरकाण्ड पाठ एवं पुजा अर्चना कर मनाया गया, बधाई,शुभकामना देने उमड़े कार्यकर्ता*
*रजनी विजय बघेल के जन्मदिन पर सुंदरकाण्ड पाठ एवं पुजा अर्चना कर मनाया गया, बधाई,शुभकामना देने उमड़े कार्यकर्ता*
 भिलाई .

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल जी की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के जन्मदिन के अवसर पर राम सेवा संघ परिवार साजा अध्यक्ष गोपाल वर्मा के द्वारा आचार्य पंडित कान्हा जी एवं देव जी महाराज के मुखरबिंद से सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ व हनुमान जी का अभिषेक और साथ में महाभण्डारा का कार्यक्रम हनुमान मंदिर सेक्टर 9 भिलाई में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में साजा क्षेत्र से एक सौ पचास महिलाओं ने भाग लिया ऐसे ही सुबह से बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का सांसद निवास में तांता लगा रहा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में पारिवारिक सदस्यों और कार्यकर्ताओ ने उनके निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. इस अवसर पर सेक्टर 5 में स्थित भादेश्वर महाकाल शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम का सुबह 10 बजे आयोजन किया गया.सरल तथा विनम्र स्वभाव की श्रीमती रजनी विजय बघेल समाज सेवा,धार्मिक और रचनात्मक कार्यक्रमों में लगातार जुड़ी रहती हैं.सांसद विजय बघेल से मिलने उनके निवास पर पहुंचने वाली महिला कार्यकर्ता, तथा अन्य क्षेत्र की महिलाएं सरल व्यवहार की वजह से श्रीमती रजनी बघेल से जरूर मुलाकात करती है.भादेश्वर महाकाल शिव मंदिर में आयोजित विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम में श्रीमती रजनी विजय बघेल भी सुबह शामिल हुई. उन्होंने यहां विधिवत पूजा की तथा सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. श्रीमती रजनी विजय बघेल इस मंदिर के समर्थक भी रहे उन्होंने यहां अभिषेक किया और आरती में हिस्सा लिया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया और केक काटा गया.
भादेश्वर महाकाल शिव मंदिर में इस अवसर पर अलका वाघमर महापौर,तोषु सिंह वर्मा अध्यक्ष सेवा सह समिति लोधी कांपा ओमप्रकाश जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष बेमेतरा , नीलम चंद्राकर सभापति जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर दुर्ग, दिव्या कालिहारी, जयश्री राजपूत राजु कश्यप, पोषण वर्मा सहित बड़ी संख्या में मंदिर समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3