*ग्रामीण अंचल में धान बुआई जोरों पर, किसानों को अब बारिश का इंतजार*

*ग्रामीण अंचल में धान बुआई जोरों पर, किसानों को अब बारिश का इंतजार*

 *ग्रामीण अंचल में धान बुआई जोरों पर, किसानों को अब बारिश का इंतजार*
प्रेस विज्ञप्ति
 *ग्रामीण अंचल में धान बुआई जोरों पर, किसानों को अब बारिश का इंतजार* 
 ग्रामीण अंचलों में इन दिनों धान की बुआई जोरों पर है। खेतों में हल चलाए जा रहे हैं, ट्रैक्टर की आवाज़ें सुबह से शाम तक गूंज रही हैं, और किसान पूरे उत्साह से अपने काम में जुटे हुए हैं। बुआई का कार्य तेजी से जारी है, लेकिन अब सभी किसानों की निगाहें आसमान की ओर टिकी हैं—बारिश का बेसब्री से इंतजार है। ग्राम भरुवाडीह कला के कृषक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने अच्छी किस्म का बीज तैयार कर रखा है और मिट्टी की तैयारी भी वैज्ञानिक विधि से की है। लेकिन यदि समय पर वर्षा नहीं हुई तो अंकुरण पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार किसानों में तकनीकी समझ बढ़ी है, लेकिन मौसम की अनिश्चितता अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है |ग्राम मोहरेंगा के कृषक दिनेश कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने धान की बुआई के लिए पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन यदि अगले कुछ दिनों में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई तो न सिर्फ बुआई प्रभावित होगी बल्कि भविष्य की फसल पर भी असर पड़ेगा। जलस्तर पहले से ही कम है, जिससे सिंचाई के विकल्प सीमित हो गए हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3