तिल्दा नेवरा
दिलीप वर्मा
*अनाचार करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में*
एक प्रार्थिया/पीडिता ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि गांव के रहने वाले अजय बंजारे से करीब दो साल से रिलेशनशीप में थी जिससे करीब 06 माह पूर्व से उससे संबंध नही रखी थी । तब से अजय बंजारे प्रार्थिया से चिढ़कर दूसरे के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर गाली गलौज करते रहता है कि दिनंाक 16.06.2025 को सुबह 06ः00 बजे लगभग घर से कुछ दूर भाठा मैदान दिशा मैदान करने के लिये गयी थी उसी दौरान अजय बंजारे प्रार्थिया के पास आकर दूसरे के साथ संबंध रखती है कहकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अनाचार किया है।
उक्त घटना की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(3), 64 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया एवं आरोपी अजय बंजारे पिता स्व हरिराम बंजारे उम्र 31 वर्ष ग्राम चंगोरी निवासी को तत्काल हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।