*5G नेटवर्क की दुनिया में अभी भी कई ग्राम 2G नेटवर्क को तरस रहे:–आशीष गुप्ता*

*5G नेटवर्क की दुनिया में अभी भी कई ग्राम 2G नेटवर्क को तरस रहे:–आशीष गुप्ता*

*5G नेटवर्क की दुनिया में अभी भी कई ग्राम 2G नेटवर्क को तरस रहे:–आशीष गुप्ता*

*5G नेटवर्क की दुनिया में अभी भी कई ग्राम 2G नेटवर्क को तरस रहे:–आशीष गुप्ता*

*जानकारी के जगत में मिल का पत्थर साबित हो रहा है इंटरनेट*


दल्लीराजहरा:–नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 10 इंदिरा कॉलोनी निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि 5G नेटवर्क की दुनिया में अभी भी दल्लीराजहरा से लगे आस पास के वनांचल ग्रामों में 2G नेटवर्क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं।ग्रामवासियों को इमरजेंसी कॉलिंग के लिए ग्राम से दूर जाना पड़ता है। नगर पालिका दल्लीराजहरा राजहरा से लगे नगर पंचायत चिखलाकसा,नगर पंचायत डौंडी व नगर पंचायत डौंडीलोहारा से लगे कई ग्रामों में 2G नेटवर्क भी नहीं है जिसके कारण यहा रह रहे ग्राम वासियों को मूलभुत सुविधाएं स्वास्थ्य व शिक्षा में भी पीछे रहना पड़ रहा है।जैसा कि हम सबको पता है कि इंटरनेट आज के युग में कितना जरूरी हो गया है असंभव से असंभव कार्य भी इंटरनेट के माध्यम से आसान हो जाता है।इसके लिए प्रयास ये होना चाहिए कि नेटवर्क की सुविधा शहर के साथ साथ ग्रामों में भी होना चाहिए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3