पुष्प स्टील माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के हाहालददी लौह अयस्क खदान चेमल काँकेर िस्थत खदान में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

पुष्प स्टील माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के हाहालददी लौह अयस्क खदान चेमल काँकेर िस्थत खदान में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

पुष्प स्टील माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के हाहालददी लौह अयस्क खदान चेमल काँकेर िस्थत खदान में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

पुष्प स्टील माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के हाहालददी लौह अयस्क खदान चेमल काँकेर िस्थत खदान में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।


 इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम ending plastic pollution globally अर्थात वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है । इस मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने एवं जनजागरण हेतु खदान में पोस्टर लगाये गये तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया । खदान के परियोजना अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, भू वैज्ञानिक श्री शमशाद रजा, खान प्रबंधक श्री पुरुषोत्तम नायडू द्वारा लोगों को संबोधित किया गया एवं उन्हें



प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुक़सान तथा उसके उपयोग को पूर्णतः बंद करने पर ज़ोर दिया गया । साथ ही साथ उन्हें वृक्षारोपण एवं उसके महत्त्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा खदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दीपक जैन, अबरार अंसारी,मिथुन दास, रिंकु प्रधान, जयपाल सिंह, सोनू कुमार, सरोज, महेन्द्र पटेल सहित कई कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3