पुष्प स्टील माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के हाहालददी लौह अयस्क खदान चेमल काँकेर िस्थत खदान में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
पुष्प स्टील माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के हाहालददी लौह अयस्क खदान चेमल काँकेर िस्थत खदान में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम ending plastic pollution globally अर्थात वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है । इस मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने एवं जनजागरण हेतु खदान में पोस्टर लगाये गये तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया । खदान के परियोजना अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, भू वैज्ञानिक श्री शमशाद रजा, खान प्रबंधक श्री पुरुषोत्तम नायडू द्वारा लोगों को संबोधित किया गया एवं उन्हें