‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधों के रख-रखाव की जिम्मेदारी ली। महाविद्यालय की प्राचार्य ने डॉ. चंदना बोस ने प्रकृति के लिये सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुये महाविद्यालय प्रांगण में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है। जिसके पूर्ति के लिये आगामी दिनों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा।