*स्कूलों के पट खुले विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकी*
लंबी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में पुनः रौनक लौट आई। विद्यालय खुलते ही परिसर बच्चों की चहचहाहट और उत्साह से भर उठा। विद्यार्थियों के चेहरों पर अपनी नई कक्षा में जाने की खुशी साफ झलक रही थी। कुछ बच्चों में उत्सुकता तो कुछ में अपने पुराने मित्रों से मिलने का उल्लास देखने को मिला|विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएँ दीं तथा अनुशासन, नियमित उपस्थिति और अध्ययनशीलता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकगण बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे और मैडम भारती तांती ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कक्षा अनुसार बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हें पाठ्यक्रम से परिचित कराया। विद्यालय में बच्चों के बैठने, पढ़ने एवं अन्य व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी कर ली गई थी जिससे पहले दिन से ही शिक्षण कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ हो सका। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी विद्यालय पुनः आरंभ होने की खुशी दिखाई दी। विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को नए सत्र की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।