*भाजपा सरकार गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ा रही है - डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ.प्रतीक उमरे की उपस्थिति में पोटिया स्थित प्राथमिक पाठशाला में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोंउल्लास से मनाया गया।माता सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. प्रतीक उमरे ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया तथा साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए पेंसिल बॉक्स वितरित किया।उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने के साथ ही अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग की भी अपील किया।नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं गणवेश भेंट कर अभिनंदन करते हुए डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव न केवल बच्चों के लिए एक यादगार शुरुआत है,बल्कि यह हमारी शिक्षा प्रणाली में सामुदायिक भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का भी एक अवसर है।अच्छी शिक्षा ही छात्र के जीवन के विकास का आधार है।जब बच्चे पहली बार स्कूल आते हैं,उस समय उनके मन में असीम खुशियां,आकांक्षाएँ एवं भविष्य के लिए सपने छुपे रहते हैं।अपनी शिक्षा के बलबूते पर छात्र ऊंचाईयों तक पहुंच सकते हैं।शिक्षा के बिना विकास की कल्पना अधूरी है,पढ़ लिखकर ही बच्चे विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं।बच्चों के भविष्य पर ही देश का भविष्य निर्भर है,अत: हमारा कर्तव्य है कि शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाते हुए उसे बेहतर शिक्षा प्रदान करें साथ ही बच्चों को नियमित विद्यालय आने और बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें।राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 6 से 14 वर्ष की आयु का हर बच्चा स्कूल में हो और कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भाजपा सरकार गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रधानपाठक संध्या साहू ,प्रखर भारद्वाज,लवकुश देशमुख, संकुल समन्वयक बोरसी गोपाल ध्रुव,लीलाधर चंद्राकर,महेश साहू, हेमंत धनकर व अभिभावकगण उपस्थित थे।