*कविश्री माखनलाल चतुर्वेदी नव उदय सम्मान 2025 से अलंकृत डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा*

*कविश्री माखनलाल चतुर्वेदी नव उदय सम्मान 2025 से अलंकृत डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा*

*कविश्री माखनलाल चतुर्वेदी नव उदय सम्मान 2025 से अलंकृत डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा*

*कविश्री माखनलाल चतुर्वेदी नव उदय सम्मान 2025 से अलंकृत डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा*

भोपाल : आमला शहर के मिलनसार, मृदुभाषी डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा वर्तमान में शिक्षक, कवि, लेखक, लोकगायक, समाजसेवी को दिनांक 15 जून रविवार कार्यक्रम स्थल होटल रीगल ग्राण्ड अवधपुरी, भोपाल में नव उदय प्रकाशन द्वारा उत्कृष्ट गायन के लिए "कविश्री माखनलाल चतुर्वेदी नव उदय सम्मान 2025" से अलंकृत कर साहित्यिक व सांस्कृतिक सम्मान समारोह में सम्मानित किया है। कार्यक्रम प्रातः 8.00 दीप प्रज्ज्वलन पंडित भरत तिवारी , सरस्वती वंदना माध्वी दुबे , गणेश वन्दना शुचिता चौहान व मंच संचालन दीपिका सक्सेना, आज़ाद शदक, रक्षा सिन्हा, सविता धर के द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा 10 पुस्तकों का विमोचन, 5 नृत्य प्रस्तुति, 20 गायन, 100 कविता पाठ हुए व कुल 278 सम्मान प्रदान किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री किशन सूर्यवंशी (नगर निगम अध्यक्ष), श्री सूर्यपाल सिंह (राइटर, केरला स्टोरी फ़िल्म) व विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. शरद तिवारी (डिप्टी डायरेक्टर NHM) बासंती आठ्या (जॉइंट डायरेक्टर वित्त मंत्रालय), श्री नरेन्द्र कौशिक (पूर्व प्रधानाचार्य नवोदय),



डॉ. कमलेश अहिरवार (सीनिरर बाल विशेषज्ञ), श्री प्रेम सिंह (मुख्य वाणिज्य सर्वेक्षक रेलवे), एडवोकेट मयूर मांधन्या मौजूद रहे। मीडिया पर्सन श्री सत्यम शर्मा, श्री कुलदीप सिंगोरिया, श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन कविता शिवनानी, सरोज सिंह, अमित कछवाहा, जितेंद्र परिहार, मोहित मांधन्या, नरेंद्र चौधरी, शेर सिंह, कर्मवीर गुर्जर, राजशेखर, विजय बेशर्म, वंदना सोनी द्वारा व कार्यक्रम का सफल व भव्य आयोजन श्रीमती शिव्या जैन के द्वारा किया गया। पितृ दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा के द्वारा परिचय व मौलिक गीत शीर्षक "पापा तुमसे प्यार करते है" नामक गीत ने सम्मान समारोह में सबका मन मोह लिया। एवं सम्मान प्राप्ति उपरांत नव उदय पब्लिकेशन के द्वारा आज तक की साहित्य लेखन की उपलब्धियों पर चर्चा कर इंटरव्यू भी लिया गया। इस अवसर पर दोनो पुत्री यानी मेहरा, आंशी मेहरा एवं श्रीमती आरती बड़ोदे भी उपस्थित थी। सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, परिवार, मेहरा समाज सहित नगरवासियों के द्वारा उज्जवल भविष्य की मंगल कामना सहित ढेरों बधाईयां व शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3