जनपद पंचायत तिल्दा में 15 वित्त आयोग की कार्यों की प्रविष्टि न किए जाने पर दिया ज्ञापन , 2 दिन के अंदर नहीं होने पर अध्यक्ष ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।
तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
जनपद पंचायत तिल्दा में 15 वित्त आयोग की कार्यों की प्रविष्टि न किए जाने पर दिया ज्ञापन , 2 दिन के अंदर नहीं होने पर अध्यक्ष ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।
जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के सामान्य सभा की बैठक में 15वें वित हेतु 39 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई जो कि सर्वसम्मति से की गई, उक्त 39 कार्यों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से किया गया था , लेकिन सभी कार्यों को आज तक ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं की गई है जिसके चलते कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, साथ ही बता दें कि प्रविष्टि नहीं होने पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है।
आज मंगलवार शाम को जनपद पंचायत के अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे एवं जनपद सभापतिगण एवं कई जनपद सदस्य तिल्दा जनपद पंचायत पहुंचे और जनपद पंचायत सीईओ को लिखित ज्ञापन देकर कहा गया कि जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक विगत 6 जून को की गई थी जिसमें उक्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था लेकिन आज पर्यंत तक तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि रायपुर जिला अंतर्गत सभी जनपद पंचायत में इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिले में सिर्फ तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत ऐसा है जहां ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं की गई है जबकि सभी जनपद पंचायत में ऑनलाइन प्रविष्टि कर कार्य किया जा रहे हैं, और ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं होने पर तिल्दा नेवरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत कोई कार्य नहीं हो पा रहा है,
जनपद पंचायत के अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे ने कहा कि अगर 2 दिन के भीतर इसे ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं की गई तो जनपद पंचायत के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा धरना प्रदर्शन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि आखिर किसके दबाव में जिले में सिर्फ तिल्दा नेवरा जनाद पंचायत के साथ भेदभाव किया जा रहा है।