ग्राम पंचायत केसदा में खुलने वाले में संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई में भारी विरोध

ग्राम पंचायत केसदा में खुलने वाले में संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई में भारी विरोध

ग्राम पंचायत केसदा में खुलने वाले में संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई में भारी विरोध

तिल्दा नेवरा 
दिलीप वर्मा।

 ग्राम पंचायत केसदा में खुलने वाले में संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई में भारी विरोध


सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम केसदा में स्थापित होने वाले मेसर्स संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए जनसुनवाई ग्राम नेवधा में संपन्न हुई ,यहां पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपना-अपना पक्ष रखा, ग्रामीण महिला पुरुष ने कंपनी के खिलाफ में स्वर मुखर किए खासकर युवाओं का कहना था कि कंपनी केसदा में लग रहा है और जनसुनवाई नेवधा में किया जा रहा है इसलिए कम्पनी के जनसुनवाई को निरस्त किया जाए।
 वही ग्राम केसदा से उपस्थित लोगों ने प्लांट का घोर विरोध किया , और अपनी बातें रखी। ग्रामीणों ने कहा कि बाहरी लोग आकर कंपनी का समर्थन कर रहे जो नियम के तहत गलत है। क्षेत्रीय लोगों को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा। केसदा के ग्रामीणों ने कहा कि धूल, डस्ट, प्रदूषण हम झेले और बाहर से आकर लोग समर्थन करे ये कहा का नियम है और जिस गांव में प्लांट लगेगा लोक जनसुनवाई वहीं होनी चाहिए दूसरे गांव में नहीं, केसदा से काफी दूर दूसरे गांव में जनसुनवाई की जा रही है।

वही ग्रामीणों और सूत्रों ने बताया कि तिल्दा नेवरा से पहुंचे कुछ लोगों सहित कम्पनी प्रबंधन से जुड़े लोग लोक जनसुनवाई स्थल पर खुलेआम पैसे बांटते देखे गए। 

 यहां पर अपर कलेक्टर सहित एसडीएम अंशुल वर्मा एवं बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।
 
 अंत में अधिकारियों ने कहा कि लोगों को बाते सुनी गई है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3