महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने स्वीकारा किये जनसेवक शिवम तिवारी का आग्रह माता भद्रकाली माँ का दर्शन कर लिए आशीर्वाद
महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने स्वीकारा किये जनसेवक शिवम तिवारी का आग्रह माता भद्रकाली माँ का दर्शन कर लिए आशीर्वाद
बेमेतरा जिले के साथ संपूर्ण राष्ट्र की खुशहाली का किए कामना, बुधवार को राज्यपाल का बेमेतरा जिला प्रवास के दौरान उन्हें माता भद्रकाली की मूर्ति भेंट कर जन सेवक शिवम तिवारी ने माता भद्रकाली का दर्शन कर आशीर्वाद लेने का आग्रह किया जिसे स्वीकारते हुए शुक्रवार को सुबह महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया और बेमेतरा सहित संपूर्ण राष्ट्र की खुशहाली की कामना की ,पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर जिलाधीश श्री रणवीर शर्मा जी पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू जी नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा जी सीएमओ कोमल भाजपा जी पुजारी सन्नी तिवारी पुजारी बसंत दुबे पुजारी राकेश शास्त्री जी महाराज भाजपा कोषाध्यक्ष दीपक मोटवानी की मनीष छाबड़ा पार्षद रोशन दत्ता पंचू साहू लक्की साहु जी गौरव साहू एव संदीप यादव अमरीका निर्मकर नंदू राठी राज सिन्हा आँशु मिश्रा उपस्थित थे