दीपक साहू ने बताया डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप संस्था के 8वे स्थापना दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया गया था जिसमें आज ट्री गार्ड लगाया गया
तीन साल पहले लगाए गए पौधा को सुरक्षित करने के लिए डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के द्वारा जाली तार एवं लोहे का ट्री गार्ड लगा कर सुरक्षित किया गया डीबी ग्रुप के अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया संस्था के 8वे स्थापना दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया गया था जिसकी जिम्मेदारी डीबी स्टार महिला टीम को दिया गया अब पौधा बड़ा हो गया है तो पुराने कांटेदार झाड़ी को हटा कर टीम के सदस्य
सूरज गुप्ता क्षितिज हुमने
के साथ मिल कर ट्री गार्ड लगाया गया साथ ही पौधा को पर्याप्त पानी देने के उद्देश्य से मिट्टी का सकोरा जमीन में
लगाया गया जिससे जड़ को नमी मिल सके चिड़िया गिलहरी छोटे छोटे जीव को पीने का पानी मिल सके पौधा थोड़ा घना होने के बाद नन्हे चिड़िया के लिए घोंसला हांडी बांधा जाएगा अभी एक ही जगह बांधा गया है शहर के विभिन्न जगह पर पौधा लगाया गया था टाउनशिप महाराष्ट्र मंडल चौक चिखलाकसा तालाब में बर अशोक गुलमोहर लगाया गया है आने वाले समय पर नियमित खाद और जरूरी चीजों का प्रयोग किया जाएगा ताकि पौधा जल्द बड़ा हो जाए इसके बाद फिर से पौधारोपण का कार्य किया जाना है हमारे संस्था का उद्देश्य पौधा लगा कर उसे बड़ा करना है नियमित पानी देना और अच्छे देखभाल के कारण ही पौधा पेड़ बन रहा है मां से अच्छा देखभाल कोई नहीं कर पाता इसलिए डीबी स्टार महिला टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी दे कर उनके नाम से पौधा लगाया गया है जिसमें टीम की सदस्य श्रीमती अनुराधा सिंह श्रीमती द्रौपति साहू श्रीमती ममता मानकर श्रीमती सावित्री सोनी श्रीमती नाज मेमन के द्वारा देखभाल करते है पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हम सभी नगरवासी को पौधारोपण करना चाहिए पौधा को बड़ा होने की जिम्मेदारी लिया जाएगा तभी हम अपने पर्यावरण को बढ़ा सकते है