*बेमेतरा:- मां शीतला की पूजा कर मनाया जुड़वास , माता की छत्रछाया व आशीर्वाद से नगर में रहती हैं शांति और खुशहाली*

*बेमेतरा:- मां शीतला की पूजा कर मनाया जुड़वास , माता की छत्रछाया व आशीर्वाद से नगर में रहती हैं शांति और खुशहाली*

*बेमेतरा:- मां शीतला की पूजा कर मनाया जुड़वास , माता की छत्रछाया व आशीर्वाद से नगर में रहती हैं शांति और खुशहाली*

*बेमेतरा:- मां शीतला की पूजा कर मनाया जुड़वास , माता की छत्रछाया व आशीर्वाद से नगर में रहती हैं शांति और खुशहाली*

 *मेघू राणा बेमेतरा*। जुड़वास उत्सव में दिखा नगरवासियों का जबरदस्त उत्साह, नगर भ्रमण,कलश यात्रा,डीजे धुन , शोभायात्रा,मनमोहक झांकियां ,सांग बाबा रूप , भंडारा का आयोजन किया गया था।जय मां कालिका ग्रुप मोरिद प्रस्तुति की ,शाम 7बजे जय मां आरुषि शीतला बालिका जस परिवार गोड़री अर्जुनी प्रसुति किया।
नगर देवकर में ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिला।नगर देवकर के शीतला माता मंदिर में आयोजित जुड़वास उत्सव इस बार नगरवासियों द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न कार्यक्रमों कर माध्यम से जुड़वास उत्सव को


भक्तजनों एवं आयोजकों द्वारा खास बनाया गया। जिसमें हजारों की तादाद में नगर के श्रद्धालुगण एवं भक्तजन इस दौरान शामिल रहे। इस अवसर पर पर्व की शुरुआत 8 बजे सुबह मन्दिर प्रांगण से महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा पारम्परिक परिधान के साथ सुसज्जित कलश लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बाजे-गाजे और झांकी में नौ रूप काली माता का प्रस्तुति किया । साथ एवं महाराष्ट्र नगपुरा फेमस धुमाल 3 स्टार की प्रस्तुति किया गया,नगर के युवाओं द्वारा अपने गालों एवं जीभ पर बाणा लगाकर (एक प्रकार का मुँह पर


नुकीला बाण से छेद कर चलना) भक्तिमय भाव से नगर भ्रमण किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न वर्गों से सभी लोगों की उपस्थिति बनी रही। वही कलश शोभायात्रा कर बाद शीतला मन्दिर मे स्थानीय पं. श्रवण पाण्डेय द्वारा विधि विधान से जुड़वास को लेकर हवन अनुष्ठान के साथ पूजा-अर्चना किया गया। वही दोपहर में भक्तजनों द्वारा सेवा गीत भजन गाया गया।इसके बाद शाम के वक्त जस झांकी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसे नगरवासियों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। इस उत्सव के आयोजन में नगर के विभिन्न बिस्किट ,पानी ,इलाकों में शरबत और अन्य मिष्ठान का वितरण किया गया। जिसमे सदस्य गण ,अजय सपहा , दिनेश साहू ,संजय सपहा,कमल देवांगन , कुंजलाल साहू, ऋषि साहू, धमेंद्र पटेल,निरंजन ढीमर , राधेश्याम ढीमर ,विजय सपहा , आत्मा गोलू साहू,हरिश साहू , सौरभ सपहा,आकाश सपहा प्रकाश ढीमर ,सनत साहू, गोलू साहू,राकेश पाण्डेय,मीडिया , पत्रकार गण ,पुलिस प्रशासन का पुरा सहयोग रहा नगरवासियों सहित।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3