*स्वस्थ रहने योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें :- हितेश साहू [समाज सेवी]*
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज सेवी हितेश साहू ने कहां, योग को “भारत की सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक उत्सव” बताया।
हितेश साहू ने कहा कि “योग मानवता को भारत द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक और दूरदर्शी नेतृत्व में दुनिया ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाना शुरू किया, जो आज एक वैश्विक परंपरा बन चुकी है।”
उन्होंने सभी से अपील की कि वे योग को अपनाकर न केवल अपने जीवन को समृद्ध करें बल्कि “एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में भी योगदान दें।”
श्री साहू ने यह भी कहा कि “यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज विश्व के 190 से अधिक देशों में योग दिवस मनाया जाता है। इससे यह सिद्ध होता है कि भारत की सांस्कृतिक परंपराएं और जीवनदायिनी परंपरा को विश्व भर में स्वीकृति मिल रही है।”