*नवीन प्राथमिक शाला सुहेला विकासखंड सिमगा में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
खरोरा..
ग्राम पंचायत सुहेला, विकासखंड सिमगा, जिला बलौदा बाजार में 16 जून से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के अवसर पर प्राथमिक पाठशाला सुहेला में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप
में तहसीलदार श्रीमान किशोर कुमार वर्मा नायब तहसीलदार श्री दिलीप कुमार सामहल
उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मोगरा धृतलहरे एवं सरपंच प्रतिनिधि देवा धृतलहरे कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य श्री कोसल जी, शिक्षक नरेंद्र कुमार साहू एवं बड़ी संख्या में पालकगण तथा ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री किशोर कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने और 100% बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं और उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शाला प्रवेश उत्सव में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उप सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री देवा धृतलहरे ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, पालकों और गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणादायक रहा और इससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता में निश्चित ही वृद्धि होगी।