*भारतीय सैन्य पराक्रम का प्रतीक - ऑपरेशन सिन्दूर*
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिन्दूर जारी है, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक को आतंकी शिविरों में कार्यवाही की चेतावनी दी थी लेकिन उसके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर मजबूर होकर भारत ने सैन्य कार्रवाई से पाक में संचालित नौ आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 आतंकी मारे गए थे इनमें कुछ खुंखार आतंकवादी थे जिनकी पहचान मुदस्सल उर्फ अबू जिन्दाल, मसूद अजहर के परिवार के सोलह सदस्यों के साथ उसका साला मोहम्मद जमील, जैश कमाण्डर का बेटा मोहम्मद हसन खान, सलीम एवं अबू नक्श, मुदस्सल खादियन खास, आदि आतंकियों को शहीद का दर्जा देकर पाकिस्तानी झंडे में लपेटकर श्रद्धांजलि दी गई थी जिसमें मोस्ट वांटेड आतंकियों की उपस्थिति रही। यह पाकिस्तान की आतंकी सरपरस्ती का एक और प्रमाण है। पाकिस्तान आतंकवाद का सरपरस्त मुल्क है यह जग जाहिर है।
आतंकी शिविर में भारत की सैन्य कार्यवाही के जवाब में पाक ने भारत के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला कर भारत को पलटवार के लिये मजबूर कर दिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को उसके भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से नहीं उलझने की सलाह दी थी लेकिन उसने यह सलाह दरकिनार कर भारत पर हमला कर स्कूल, मंदिर, गुरुद्वारा एवं रिहायशी इलाके को निशाना बनाकर गोले दागे। तब भारत को पाकिस्तान को सबक सिखाने मजबूर होकर ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से जवाबी हमला करना पड़़ा।
संसद में बुलाई सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत तनाव बढ़ाना नहीं चाहता लेकिन पाकिस्तान की हरकतों ने जवाब देने मजबूर कर दिया है, अब इसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं सम्पूर्ण विपक्ष सरकार के साथ रहे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाध्यक्षों को ऑपरेशन सिंदूर की कमान सौंपकर बैठकों का दौर प्रारम्भ किया। विश्व स्तर में राजनीतिक एवं कूटनीतिक संवाद के साथ रक्षा तैयारी, सतर्कता से आंतरिक सुरक्षा एवं भारतीय नागरिकों की रक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर दृढ़ता से अमल किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने दुनिया के समक्ष अपना पक्ष मजबूती से रखा।
दिल्ली में ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास एरागाछी से मुलाकात के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह की जवाबी कार्यवाही करेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हमारा इरादा टकराव बढ़ाने का नहीं है लेकिन अगर हम पर सैन्य हमला होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है, हम उसका करारा जवाब देंगे। पहलगाम हमले ने हमें आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने मजबूर किया था । एक पड़ोसी और करीबी साझेदारी के तौर पर यह जरूरी था कि ईरान एवं अन्य देशों को इस स्थिति की जानकारी हो।
पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चीन को भी साफ संदेश दे दिया है कि दुनिया को आतंकवाद के खात्मे के प्रति सैनिक कार्यवाही का समर्थन करना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान पर प्रहार की शुरुआत पानी रोक कर की गई थी। चिनाब एवं सिन्धु नदी पर बने सलाल और बगलिहार बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए इससे पाकिस्तान में पानी के लिये त्राहि-त्राहि मच गई। आयात निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया। भारत से होकर गुजरने वाले विमान प्रतिबंधित किये गये। पाकिस्तानी परियोजनाओं को फंड मुहैया कराने वाले बैंक और एजेंसियों पर नकेल कसा गया। फलस्वरूप आई.एम.एफ से 1.3 अरब डॉलर का नया जलवायु ऋण एवं नगदी संकट से उबारने विश्व बैंक से मिलने वाले 20 अरब डॉलर के ऋण पैकेज रुकने से कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान पर भविष्य में बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है। पाक झंडे वाले जहाजों को भारत के बंदरगाहों में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। रूस अमेरिका का आतंकिस्तान के सफाये की मंजूरी ने भारत की शक्ति में इजाफा कर दिया । इससे बौखलाये पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में श्री नगर, अवंतीपुरा और जम्मू । पंजाब में पठानकोट, कपूरथला,जालंधर, चंडीगढ़, लुधियाना, बठिंडा,आदमपुर, अमृतसर एवं राजस्थान के नाल(बिकानेर),फलोदी, उत्तरलाई(बाड़मेर) के अतिरिक्त गुजरात में भुज के रिहायशी इलाकों में तुर्की एवं चीन निर्मित ड्रोन एवं मिसाइल से हमला कर युद्ध की शुरुआत कर दी। जवाब में बचाव करते भारत ने लाहौर के चीन निर्मित डिफेंस सिस्टम HQ9p और HQ - 16 एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया, भारत की एयर डिफेंस सिस्टम s400 की तुलना में पाकिस्तान का चीन निर्मित डिफेंस सिस्टम बहुत कमजोर साबित हुआ। फिर तो पाक में तबाही के मंजर आम हो गये। भारत ने पाक के चार एयरबेस तबाह किये और पाकिस्तानी सेना यह सब देखती रह गई। कराची,गुजरावाला,चकवाल,रावलपिंडी, बहावलपुर,मिंयावाली,छोर,अटक में घुँसकर तबाही मचाई। पाकिस्तानी घुसपैठिये लगातार सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश करते रहे,निहत्थे लोगों पर गोले दागते रहे, उनके हर कोशिश नाकाम करते सटीक पलटवार कर करारा जवाब देते भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिन्दूर को हर मोर्चे पर सफल किया। भारतीय सेना ने कभी रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया लेकिन पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की तरह निर्दोष और निहत्थे लोगों पर प्रहार का प्रयास करते रहे जिसे हमारी मुस्तैद रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। भारतीय सैनिकों ने जैसे ही मोर्चा खोला पाकिस्तानी सैनिकों के हौसले पस्त हो गये और वे सर में पॉंव रखकर भागते देखे गये, इस विडियों ने सोसलमीडिया में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
भारत के काऊंटर अटैक से
दहल उठा लाहौर से पेशावर और रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक़ बड़े हमलों से चीख पुकार मच गई। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा विशेषज्ञ अजीत डोभाल एवं तीनों सेनाध्यक्ष का समन्वय जारी रखते हर गतिविधियों पर पैनी नजर रही।
भारत के हर हमलों पर पाकिस्तान सिहर उठा। आतंकी मशीन के सबसे बड़े सौदागर के मुल्क में रातों रात तबाही केे मंजर से पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैसे मोहम्मद के आतंकी चूहों की तरह बिल में छिप गये। शेयर बाजार डूबने लगे, अनिश्चित काल के लिये आईपीएल मैंच स्थगित कर दिये गये। 1998 के कारगिल युध्द की याद ताजा करते पाकिस्तानी नागरिकों को रोते बिलखते छिपने की जगह ढूँढनी पड़ी। वे पाकिस्तानी हुक्मरानों को कोसते और भारतीय प्रधानमंत्री को शेरदिल इंसान कहते सुने गये। आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गे छोटा शकील को विदेश भागना पड़ा। भारतीय सेना द्वारा जारी ऑपरेशन सिन्दूर के तहत जारी जल, जमीन और आसमान से किये गये हमलों से पूरे पाक में खलबली मच गई। ऑपरेशन सिन्दूर ने पाकिस्तान को दुनिया भर में फिर से मदद की भीख मॉंगने मजबूर कर दिया। अपने ही संसद भवन में पाकिस्तानी सॉंसद फजीलुर्रहमान पाक के बदमाश प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का मजाक उड़ाते उसे बुजदिल और गधा कहते जंग में जीत पर संशय जताते, मोदी को शेर बताया गया। यह वाकया ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता है कि वहॉं के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपनी विफलता छिपाते बेतुके बयान देते रहे । उसने स्वीकार किया कि भारतीय हारोप ड्रोन की अत्याधिक तकनीकी वे समझ नहीं पाये इसलिये उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा जबकि अब तक भारत ने उनके करीब 900 ड्रोन मार गिराये हैं। आर्मी चीफ जनरल आसिफ मुनीर ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा करके उसे अपने निर्देशन में की गई कार्यवाही बताते कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर, और हाफिज़ सईद के मदरसों से निकले आतंकियों को अपना सुरक्षा कवच बताया जिससे विश्व स्तर में पाकिस्तान की बड़ी किरकिरी हुई। दोहरी मार करते चिनाब और सिन्धु नदी में बने बांध सलाल बगलिहार के सभी गेट खोल दिए गए। एक साथ नदी में ज्यादा पानी जाने से पाकिस्तान में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। हवाई हमलों के साथ चिनाब एवं सिन्धु नदी पर बने सलाल एवं बगलिहार बांध के गेट खोले जाने से पाकिस्तान को एक और वाटर स्ट्राइक का बड़ा खतरा झेलना पड़ेगा । पाक ने पुनः श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, चंडीगढ़, लुधियाना, भटिंडा, आदमपुर, नाल, अमृतसर, फलोदी, बाड़मेर, भुज, जैसलमेर में मिसाइल हमले कर भारत की ऑपरेशन सिंदूर से हुई बौखलाहट प्रदर्शित कर दी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सारे मिसाइल एवं ड्रोन से किये गये हमले अत्याधुनिक रक्षा कवच s400 जिसे सुदर्शन चक्र के नाम से भी जाना जाता है से मार गिराया। भारत ने रेलवे को एलर्ट मोड में लाकर नागरिक सुरक्षा के हित में बड़ा फैसला लेते हुए सीमा के नजदीक चलने वाले रेल निरस्त कर दिये जो समय को देखते बहुत जरूरी फैसला है। भारत ने अब तक फतह1 एवं फतह 2 हफ 1 सहित सात फाईटर जेट एवं मिसाइल मार गिराये हैं। भारत बुध्द का देश है युद्ध नहीं चाहताल लेकिन अगर कोई दुश्मन छेड़ दे तो छोड़ता नहीं है। पाक के युद्ध का भूत उतारने भारतीय जांबाज सैनिकों का ताबडतोड़ प्रहार जारी है।
भारतीय सैन्य महाशक्ति अपने रौद्र रूप से ऑपरेशन सिन्दूर संचालित कर पाकिस्तान की सरजमीं पर कहर बरपाये हुए है। इस समय मशहूर फिल्म ओम शॉंति ओम का प्रसिद्ध डायलॉग "एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू " आज पाकिस्तान और भारत के चप्पे चप्पे में मजाकिया लहजे मेें दोहराये जा रहे हैं। ऑपरेशन सिन्दूर का कहर जारी है जो पहलगाम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या एवं नव विवाहिता के माथे से मिटे सिन्दूर का बदला ले रहा है। आने वाले समय में हम पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुँहतोड़ जवाब देंगे, हर हमले रोकेंगे, उनके घर में घुँस-घुँसकर मारेंगे। उनकी अर्थव्यवस्था के हर नेटवर्क तोड़ेंगे जिससे आतंक की रीढ़ टूटेगी और खौफजदा पाकिस्तान रहम की भीख मॉंगेंगा।
*हमको कल तक देखा करते, गुर्री-गुर्री पाकिस्तान।*
*कल इतिहास में पढ़ेंगे बच्चे, छर्री-दर्री पाकिस्तान।।*
*उनको घास-फूँस सा फूँका, देख रही सारी दुनिया।*
*अब किसी को देखने से डरेगा, कर्री-कर्री पाकिस्तान।।*