छत्तीसगढ़ कलार समाज के जनप्रतिनिधिगणो को सम्मानित किया सांसद विजय बघेल

छत्तीसगढ़ कलार समाज के जनप्रतिनिधिगणो को सम्मानित किया सांसद विजय बघेल

छत्तीसगढ़ कलार समाज के जनप्रतिनिधिगणो को सम्मानित किया सांसद विजय बघेल

छत्तीसगढ़ कलार समाज के जनप्रतिनिधिगणो को सम्मानित किया सांसद विजय बघेल 

छत्तीसगढ़ कलार समाज जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का कार्यक्रम अग्रसेन भवन स्टेशन रोड दुर्ग में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा , अध्यक्षता तेखन सिन्हा,,विशिष्ट अतिथि ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव विधायक शशि सिन्हा महापौर रिसाली , भोजराज सिन्हा , देवेन्द्र सिन्हा, नवीन सिन्हा दिपक सिन्हा बसांत सिन्हा रिखी राम सिन्हा , युवराज सिन्हा, विजय सिन्हा,ममता सिन्हा पार्षद रहे , माता बहादुरी कलारिन भगवान शहसत्र अर्जन देव जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी, सांसद विजय बघेल ने जन-प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया, समाज के द्वारा सांसद विजय बघेल को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया,ललित चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा की जब भी समाज में मुझे किसी भी कार्य की जरूरत होगी मैं हमेशा आपके साथ में खड़ा हुआ नजर आवुगां ,गजेन्द्र



यादव ने अपने उद्बोधन में जय कलार के घोस के साथ में कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में कलार समाज के माता कलारिन के योगदान रहा व्यवसाय में भी कलार समाज आगे रहा है कलार समाज क्षमता वाला समाज है समाज के लिए जमीन आप देखो विधायक निधि से फंड हम देंगे , बहादुर कलारिन की प्रतिमा भी स्थापित करने की बात कही,शशि सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब हम जनप्रतिनिधि बनते हैं तो जनता और समाज के आशिर्वाद से बनते हैं आज उन्हीं के समाज के जनप्रतिनिधिगणो का सम्मान होना बहुत ही गौरव होता है विजय बघेल सांसद ने अपने उद्बोधन में समाज के जनप्रतिनिधि को बधाई देते हुए कहा की सम्मान तो बहुत मिलता पर जो सम्मान समाज में मिलता उस में आत्मिकता रहतीं हैं जनता जनार्दन जो आशिर्वाद दिये है समाज से भी आशिर्वाद मिलना चाहिए राजनीति और समाज के दाईत्व में भावनात्मक पल आ ही जाता है मैं भी समाज को राजनीतिक में नहीं लाता लेकिन हमारा समाज हर दृष्टिकोण से समाज संपन्न होना चाहिए रोटी बेटी के लिए नहीं वो समय अंग्रेज के जमाने में हमारे बुजुर्ग बैठ कर आज से 1956 से आजादी के बाद से



समाज को जागरूक करना जोडन कम संसाधनों में समाज के सपनों को कैसे आगे बढ़ाया जाए सांसद में भी बहुत जनप्रतिनिधि है दिशा और दशा आपके समाज में देखने को मिलती है ईश्वर और आगे शक्ति दे युग परिवर्तन की बेला में मोदी जी के साथ में दुसरी बार सांसद के रूप में आप सभी के आशिर्वाद से हूं सिन्हा समाज से मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है इस अवसर पर समाज के जनप्रतिनिधि समाज के गणमान्यजन अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3