*गोंडवाना वार्षिक परिक्षेत्र अधिवेशन नंगुटोला में संपन्ना अतिथि बतौर शामिल हुए लाल निवेंद्र सिंह टेकाम*

*गोंडवाना वार्षिक परिक्षेत्र अधिवेशन नंगुटोला में संपन्ना अतिथि बतौर शामिल हुए लाल निवेंद्र सिंह टेकाम*

*गोंडवाना वार्षिक परिक्षेत्र अधिवेशन नंगुटोला में संपन्ना अतिथि बतौर शामिल हुए लाल निवेंद्र सिंह टेकाम*

*गोंडवाना वार्षिक परिक्षेत्र अधिवेशन नंगुटोला में संपन्ना अतिथि बतौर शामिल हुए लाल निवेंद्र सिंह टेकाम*


छ. ग.गोंडवाना महासभा परिक्षेत्र आतरगांव के तत्वाधान में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया था जिसमें कलश यात्रा एवं अनेकों सामाजिक कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य रूप से गोंडवाना समाज के जिलाध्यक्ष श्री प्रेमलाल कुंजाम जी . नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम जी .जिला पंचायत सदस्य राजाराम तारम जी , सर्किल अध्यक्ष बजरंग मांडवी , गोविंद चंद्राकर जी सचिव दशरथ मांडवी,परिक्षेत्र अध्यक्ष मंशाराम नेताम, निरंजन पटौदी , तुलाराम मांडवी ,उदय राम ओटी ,राजेश नेताम , सुरजीत कतलाम, ( जनपद सदस्य )निर्भय भंडारी, ( जनपद सदस्य ) राजेश्वरी टेकाम, सरपंच संतोष ठाकुर , किरण पटोरी, एवं सभी समाजित माताएं बहने भाइयों सभी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ...........

*जिसमें श्री टेकाम श्री ने टेकाम ने कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास सदियों पुराना है, जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित है यह इतिहास प्रकृति, संस्कृति और पारंपरिक जीवनशैली के साथ जुड़ा हुआ है, जो सदियों से चली आ रही है. आदिवासी समाज का इतिहास बहुत पुराना ओर सुंदर नियमों से होता है हम आदिवासी पर्वत, नदियों और सूर्य की आराधना करते हैं उसके साथ साथ टेकाम ने डौंडी लोहारा सामाजिक भवन में पानी की सुविधा के लिए और बैठक व्यवस्था के लिए बोर और टीन शेड की भी घोषणा करते हुए जल्द से जल्द करवाने की बात कही*।।।।।।।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3