फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से क्रमोन्न्ति हेतु मोदी की गारंटी को पूरा करने का किया मांग।
फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से क्रमोन्न्ति हेतु मोदी की गारंटी को पूरा करने का किया मांग।
रायपुर//- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मुख्यमंत्री-विष्णु देव साय से मांग किया है कि मोदी की गारंटी घोषणा पत्र में शामिल क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय किया जावे। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र 2023 में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोदी की गारंटी घोषणा पत्र के साथ यह घोषणा किया था कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार आने पर मोदी की गारंटी घोषणा पत्र में शामिल सभी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षकों हेतु 10 वर्ष में क्रमोन्नत वेतनमान देने का वादा किया गया, जिसे पूर्ण करने के लिए अब उचित समय आ गया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में सोना साहू विरुद्ध छत्तीसगढ़ शासन के न्यायालयीन फैसले में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने हेतु मार्ग प्रशस्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन यह मांग करता है कि मुख्यमंत्री उचित पहल करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान हेतु एक सामान्य आदेश जारी करे जो न्यायसंगत व सेवाकालीन अधिकार है।
अत: छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन अनुरोधपूर्वक मांग करता है कि न्यायालय के आदेश व मोदी की गारंटी का सम्मान करते हुए सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय कर शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित मांग को शीघ्र पूरा करेंगे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने दिया है।