भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे की शिकायत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिया संज्ञान,आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वाले 24 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त तथा 10 अस्पतालों को किया निलंबित
भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे की शिकायत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिया संज्ञान,आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वाले 24 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त तथा 10 अस्पतालों को किया निलंबित
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रदेश में आयुष्मान में गड़बड़ी करने वाले निजी अस्पतालों का पंजीयन रद्द करने का आग्रह किया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए विगत दो माह में 24 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त किया जा चुका है और 10 अस्पतालों को निलंबित किया जा चुका है।जिसकी जानकारी संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ राज्य नोडल एजेंसी के परियोजना संचालक द्वारा उन्हें पत्र प्रेषित कर दिया गया है तथा बताया कि आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत जिले और राज्य स्तरीय गठित दलों द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है और उनके द्वारा उल्लेखित अनियमितता पाए जाने पर पंजीयन निरस्त एवं निलंबन की कार्यवाही किया जा रहा है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बताया था कि निजी अस्पतालों के खिलाफ लगातार आयुष्मान स्वास्थ योजना के नियमों के खिलाफ कार्य करने एवं नियम शर्तों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही हैं।कई अस्पतालों के खिलाफ मरीजों एवं उनके परिजनों से ईलाज के एवज में पैकज के अतरिक्त नगद राशि वसूलने की भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत 16 सौ से ज्यादा सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं।इन अस्पतालों को हर साल अरबों रुपयों का भुगतान इस योजना के तहत किया जाता है।उसके बावजूद निजी अस्पतालों की मनमानी रुक नहीं रही है।आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ अधिक राशि वाले पैकेज ब्लॉक करने,ओपीडी के मरीजों को अनावश्यक आईपीडी में ब्लॉक करने,बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक करने,बिना विशेषज्ञ व सुविधा के ही संबंधित पैकेज ब्लॉक करने,अनावश्यक आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करने,अस्पताल में गंदगी व अतिरिक्त नगद राशि लेने जैसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं।इसलिए गड़बडी करने वाले निजी अस्पतालों का पंजीयन आयुष्मान योजना से निरस्त करने का आग्रह भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री से किया था।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।