अनोखी मांग को लेकर आशीष गुप्ता ने दिया आवेदन
चिखलाकसा:–छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी द्वारा चलाए जा रहे समस्या निवारण शिविर अंतर्गत निवारण शिविर में दिनांक 10 मई 2025 को भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता आशीष गुप्ता द्वारा अनोखी मांग को लेकर कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चिखलाकसा व आबकारी विभाग को आवेदन दिया। आशीष गुप्ता ने बताया कि ऐसे व्यक्ति को नशे को छोड़ दिए है या नशा नहीं करते इन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए ताकि
इससे प्रेरित होकर नशा कर रहे व्यक्ति नशे की लत से दूर रहे और आने वाली युवा पीढ़ी भी नशे की लत से बचे।
आशीष गुप्ता इससे पूर्व भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को साधारण डाक के माध्यम से आवेदन दे चुके है। आशीष गुप्ता ने बताया कि हमारा लक्ष्य आने वाले पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है अब देखना यह होगा कि इनका प्रयास सफल कब होगा। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और प्रयास जरूर रंग लाएगी और देश के लाखों परिवार में खुशहाली आएगी