*बेमेतरा:- सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत ग्राम कोदवा में 11वां समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न – 6980 आवेदनों का हुआ निराकरण*

*बेमेतरा:- सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत ग्राम कोदवा में 11वां समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न – 6980 आवेदनों का हुआ निराकरण*

*बेमेतरा:- सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत ग्राम कोदवा में 11वां समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न – 6980 आवेदनों का हुआ निराकरण*

*बेमेतरा:- सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत ग्राम कोदवा में 11वां समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न – 6980 आवेदनों का हुआ निराकरण*

*मेघू राणा बेमेतरा* छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत तीसरे चरण का 11वां सुशासन समाधान शिविर आज बेरला विकासखंड के क्लस्टर ग्राम पंचायत कोदवा के गोठान, स्कूल के बाजु मैदान परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम दिप्ती वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत शिशिर शर्मा सहित पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, जनपद पंचायत सदस्य नीरज राजपूत, सुनील राजपूत, सेवा राम साहु संडी सरपंच, कोदवा सरपंच रूखमणी पारकर, उपसरपंच आरिफ खान सहित संबंधित ग्राम के ग्रामीणजन और जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे |

शिविर में कोदवा क्लस्टर के 12 ग्राम पंचायतों से प्राप्त कुल 6984 आवेदनों में से 6980 आवेदनों का त्वरित निराकरण सुशासन तिहार के दूसरे चरण मे संबंधित विभागों द्वारा किया गया, जिन्हें आज शिविर मे जनसमूह के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस शिविर में कुल 12 ग्राम पंचायत मनियारी, चिखला, केशडबरी, सुरुजपुरा, मोहभट्ठा, कोदवा, बुढ़ेरा, खिसोरा, चोंगीखपरी, कुम्हीगुड़ा, परपोडा, और डंगनिया ख शामिल थी | 
                       विधायक श्री दीपेश साहू ने शिविर के दौरान हितग्राहियों से संवाद करते हुए उन्होंने ग्राम डगनिया ख निवासी घसिया निषाद को मछली पकड़ने वाली जाल और ग्राम कोदवा निवासी कृष्णा ढीमर कों आइस बॉक्स प्रदान किया, साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासबुक और बुजुर्गों को वय वंदन कार्ड सौंपे एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासबुक प्रदान किए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की प्राथमिकता है कि जनता को बिना किसी कठिनाई के शासन की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं भीषण गर्मी में औचक निरीक्षण कर रहे हैं और जनता से सीधे मिलकर समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना, बोनस वितरण, और पक्के मकान निर्माण जैसे प्रयासों की जानकारी भी दी।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आवेदनो के निराकरण संबंधी ग्रामीणों से की सीधे संवाद

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह समाधान शिविर आप सभी ग्रामीणजनों के लिए है ताकि आपकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

किसानों, मछुआरों और आमजनों को मिला प्रत्यक्ष लाभ
शिविर के दौरान किसानों को किसान किताबें मछली पालकों को आइस बॉक्स, जाल वितरित किए गए। सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। इस आयोजन ने एक बार फिर शासन और जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित कर सुशासन की भावना को मजबूती प्रदान की।

शिविर में कोदवा क्लस्टर की 12 ग्राम पंचायतों से कुल 6984 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6980 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इन आवेदनों में सर्वाधिक 5630 आवेदन जनपद पंचायत से संबंधित थे, जिनका 100% निराकरण हुआ। खाद्य विभाग से 713, महिला एवं बाल विकास से 193, पिएचई से 77, शिक्षा विभाग से 17, स्वास्थ्य से 8, बिजली विभाग से 55, कृषि विभाग से 12, राजस्व विभाग से 264, मत्स्य विभाग से 1 और पशुपालन विभाग से 10 आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी का निराकरण शिविर स्थल पर ही कर दिया गया। राजस्व विभाग के मात्र 4 आवेदन ही प्रक्रियाधीन हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3